दरोगा की पत्नी की दबंगता से साहिब जी नगर कॉलोनी वासी परेशान  

दरोगा की पत्नी की दबंगता से साहिब जी नगर कॉलोनी वासी परेशान  

सहारनपुर , उत्तर प्रदेश पुलिस के दरोगा की पत्नी की दबंगता से सहारनपुर में साहिब जी नगर कॉलोनी वासी परेशान हैं बार-बार थाना सदर बाजार एवं नगर निगम के कॉलोनी वासी चक्कर काट काट कर थक चुके है 

कॉलोनी वासियों का आरोप है कि उपरोक्त महिला कॉलोनी के अंदर अपने मकान का कूड़ा करकट बाहर सड़कों पर फेंकती है और नालियों को भी मिट्टी से बंद कर रखी है नालियों का पानी सड़कों पर आ गया है जिससे कॉलोनी में मच्छर पनप रहे हैं शहर में डेंगू वायरस अपने पैर पसार रहा है कॉलोनी वासी उपरोक्त गंदगी को देखते हुए कई बार इकट्ठे होकर उसे महिला से भी मिले परंतु महिला अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही जिसकी शिकायत थाना सदर बाजार में कई बार की गई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर से भी उपरोक्त महिला की शिकायत की गई परंतु आज तक उपरोक्त महिला के खिलाफ कोई भी कार्यवही नहीं हुई क्योंकि उस महिला का पति पुलिस में एक दरोगा के पद पर तैनात है

यही वजह है कि उपरोक्त महिला किसी भी अधिकारी से किसी भी कर्मचारी से डरती नहीं और नगर निगम की टीम भी जब कॉलोनी के अंदर सफाई करने आती है तो अपने मकान के सामने और बाजू में वह सफाई नहीं होने देती और उन्हें डरा धमका कर भगा देती है कॉलोनी वासी इकट्ठे होकर कई बार नगर निगम भी गए परंतु नगर निगम में भी कोई सुनवाई नहीं हुई जबकि नगर आयुक्त गजल भारद्वाज एवं सहारनपुर नगर के महापौर डॉ अजय सिंह शहर में सफाई व्यवस्था करने के लिए लगातार अखबार के माध्यम से प्रचार प्रसार कर रहे हैं परंतु साहब जी नगर में एक महिला द्वारा पूरी कॉलोनी के अंदर गंदगी फैलाना वह नालियों को बंद रखना कहां तक जायज है

 जानकारी यह भी मिली है कि इस महिला के आसपास के मकान से कुछ बच्चों को डेंगू वायरल हुआ जिन्हें देहरादून इलाज के लिए भी ले जाया गया है सभी कॉलोनी वासी अपने-अपने बच्चों को लेकर भयभीत है