बाल दिवस पर ए एस इंटर कॉलेज कक्षा 6 की नन्ही छात्रा पूर्वी बनी एक दिन की प्रधानाचार्य

बाल दिवस पर ए एस इंटर कॉलेज कक्षा 6 की नन्ही छात्रा पूर्वी बनी एक दिन की प्रधानाचार्य

इसरार अंसारी


छात्रा का कॉन्फिडेंस लेवल देखकर दंग रह गए अतिथि सभी ने कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ मेघराज सिंह के द्वारा नई पहल की सराहना की

 मवाना । सोमवार को नगर के मेरठ रोड पर स्थित ए एस इंटर कॉलेज में बाल दिवस के अवसर पर विद्यालय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली कक्षा छह की छात्रा कुमारी पूर्वी को एक दिन के लिए  प्रधानाचार्या के पद पर नगर पालिका ईओ सुनील कुमार सिंह, एसआई अंजुम आरा एवं डा. मेघराज सिंह ने कार्यभार ग्रहण कराया। कार्यभार ग्रहण करने के बाद  विद्यालय के कर्मचारी से लेकर प्रधानाचार्य तक का प्रभार छात्र-छात्राओं के हाथों में सौंप दिया।    इस मौके पर 50 मिनट की प्रार्थना, पीटी देखकर सभी का मन मोह लिया।  छात्र-छात्राओं की उपस्थिति शत प्रतिशत रही। पहले कालांश से छठे कालांश तक विद्यालय सुचारू रूप से संचालित रहा। बाल दिवस कार्यक्रम में  केनरा बैंक के प्रबंधक मेनका मुख्य अतिथि के रूप में रहे। बैंक प्रबंधक ने कक्षा छह तथा सात की दलित छात्राओं को नगदी एवं   एक -एक बैग दोनों छात्राओं को भेंट किये। प्रधानाचार्य डॉ. मेघराज सिंह ने छात्रा को प्रधानाचार्या बनने की खुशी में एक मिठाई का डब्बा भेट कर कार्यभार ग्रहण कराया। विद्यालय के इतिहास का स्वर्णिम पहले अवसर में कक्षा छह की छात्रा पूर्वी द्वारा विद्यालय को पूर्ण रूप से व्यवस्थित किया। समापन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ छात्र-छात्राओं को बाल दिवस पर शपथ दिलाई। छात्र छात्राओं ने अध्यापकों के अंदाज में पढ़ाया। प्रधानाचार्य कुमारी पुर्वी ने अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद दिया। छात्रा पूर्वी ने अपनी जिंदगी का एक स्वर्णिम दिन बताया। डीआईओएस राजेश कुमार ने कॉन्फिडेंस लेवल देखकर छात्रा पूर्वी  को आशीर्वाद प्रदान किया। सभी ने अनोखी पहल की सराहना की।