विश्व वन्यजीव दिवस पर वन्यजीवों के सुरक्षा कि दृष्टिगत जन जागरूक अभियान चलाया

विश्व वन्यजीव दिवस पर वन्यजीवों के सुरक्षा कि दृष्टिगत जन जागरूक अभियान चलाया


 मवाना इसरार अंसारी। शुक्रवार  को विश्व वन्यजीव दिवस के उपलक्ष में गंगा की तलहटी में वन्यजीवों को संरक्षित करने के लिए मवाना विज्ञान क्लब के संयोजन में राहुल कुमार के द्वारा एक गौरैया व अन्य चिड़ियों को संरक्षित करने की जन जागरण अभियान चलाया गया जिसमें मखदुमपुर किशोरपुर वह गंगा के घाट पर गोरेगांव का अध्ययन किया गया साथी गंगा के अनुकूल छोटी-छोटी जिलों में जो पक्षी विचरण कर रहे थे उन्हें बाजरा गेहूं के दानों की उपलब्धता कराई गई तथा स्थानीय लोगों से उन्हें परेशान ना करने की गुजारिश की कार्यक्रम में मवाना विज्ञान क्लब के संयोजक राहुल कुमार के साथ नमामि गंगे स्पेयरहेड चौधरी इंद्रजीत सिंह नवनीत कुमार मनदीप सिंह अन्य कई स्थानीय नागरिक रहे ग्राम प्रधान पति श्री भारत गुर्जर ने मखदुमपुर में जो गंगा की तलहटी से लगा हुआ है साफ सफाई अभियान का शपथ ग्रहण कार्यक्रम कराया वह स्थानीय स्कूलों में स्कूली बच्चों से पक्षियों व जीव जंतुओं को ना परेशान करने की शपथ दिलाई तथा सभी आगंतुकों का धन्यवाद किया राहुल कुमार ने बताया कि इस हस्तिनापुर तलेटी में सर्दी ऋतु के प्रारंभ में यहां विदेशी पक्षियों का जमवाड़ा लगता है जो फरवरी माह में तेजी से बदलते वातावरण के कारण अब यहां से अपने वतन को लौट गए हैं पिछले कई वर्षों से कम प्रजातियां क्षेत्र में आती थी लेकिन इस बार सर्दी ज्यादा थी तो यहां 30 से ज्यादा प्रजातियां पक्षियों की देखने को मिल रही थी यदि हम इन छोटी-छोटी जिलों को संरक्षित रखें तो हमारा एक अच्छा पक्षी विहार हस्तिनापुर आवरण क्षेत्र में तैयार किया जा सकता है हम सभी को मिलकर इन वन्य जीव जंतुओं को संरक्षित करना है