खादर क्षेत्र में किठौर पुलिस ने अवैध कारोबार करने वालों पर अंकुश लगाने के लिए ड्रोन उड़ाकर की छान बीन।
हिलाल सलमान
जनपद मेरठ। किठौर थाने के खादर क्षेत्र में अवैध कारोबार को रोकने के लिए पुलिस ने हाईटेक तरीका अपनाया है। आप को बता दें कि किठौर पुलिस ने अपराधियों की कमर तोड़ने के लिए किठौर के खादर क्षेत्र में ड्रोन कैमरा उड़ा कर छानबीन की लेकिन इस दौरान पुलिस के हाथ कोई खास सुराग नहीं लगा।लेकिन थाना प्रभारी का दावा है कि ड्रोन कैमरे की मदद से अवैध धंधे पर लगाम लगाई जा सकेगी। थाना प्रभारी अरविंद मोहन शर्मा ने पुलिस के साथ खादर इलाके में सर्च अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने क्षेत्र के फतेहपुर नारायण असीलपुर और गंग नहर की पटरी के आसपास ड्रोन कैमरा उड़ाकर इलाके को खंगाला।लगभग दो घंटे चले अभियान में पुलिस ने खादर के कोने कोने में ड्रोन उड़ाकर अपराधियों को खोजने का कार्य किया। हालांकि इस दौरान पुलिस को कुछ नहीं मिला है।हालांकि इस दौरान पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा। थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि गोकशी अवैध शराब तथा अवैध असला फैक्ट्रियों की पड़ताल के लिए ड्रोन कैमरे की मदद ली जा रही है उन्होंने दावा किया है कि ड्रोन कैमरे की मदद से क्षेत्र में अपराधों पर लगाम लगाई जा सकती है। यह अभियान आगे भी चलता रहेगा।