घोर कलियुग :मृत्यु के पश्चात् मृतक की उल्टी खाट भी चोरी

घोर कलियुग :मृत्यु के पश्चात् मृतक की उल्टी खाट भी चोरी

अनहोनी की आशंका से भयभीत पीड़ित ने खाट बरामद करने की मांग की

संवाददाता मो जावेद

छपरौली। चोरों के भी अपने मानदंड होते हैं, लेकिन कलियुग में --- ना बाबा ना | इस दौर में कफन चोरी की घटनाएं तो खूब होती सुनी गई किंतु मृतक की शैय्या चोरी की अनोखी घटना सामने आई है |


कस्बे की पट्टी जगमलान हरिजन बस्ती निवासी सुदेश पुत्र अतर सिंह ने बाकायदा थाने में तहरीर देते हुए बताया कि, उसकी 13 वर्षीया पुत्री टीना की 1 दिसंबर की रात्रि को लगभग दो बजे अचानक मृत्यु हो गई थी। हिंदू रीति रिवाज के अनुसार परिजनों द्वारा एक चारपाई दरवाजे से सटाकर उल्टी खड़ी की गई थी, जिसको 2 दिसंबर को किसी अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया। जिसे हिंदू समाज में बहुत ही गलत माना जाता है। 

परिजनों ने खाट के चोरी होने पर परिवार में किसी अनहोनी की आशंका भी जताई है। पीड़ित ने थाने पर तहरीर देते हुए रीति रिवाज के मुताबिक उलटी खड़ी की गई खाट बरामद कराने तथा आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी नितिन पांडे ने बताया कि तहरीर मिल गई है, जांच कर कार्रवाई की जाएगी।