तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सुनीं जन समस्याएं,16 दिव्यांग जनों के बनाए गए प्रमाण पत्र
7 साल से वरासत दर्ज न होने पर तीन लेखपालों के खिलाफ कार्यवाही के दिए निर्देश
ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक
बड़ौत।जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह व एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने आज तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में जन सामान्य की शिकायतें सुनीं व दोनों अधिकारियों ने प्राप्त शिकायतों का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए संबंधित विभागों को उनकी गुणवत्ता के साथ निस्तारण करने के निर्देश दिए।
इस दौरान बड़ौत तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में 54 शिकायतें प्राप्त हुई ,जिसमें से 4 का निस्तारण हुआ।दूसरी ओर बागपत तहसील संपूर्ण समाधान दिवस सीडीओ नीरज कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित हुआ, जिसमें 35 शिकायतों में से 10 शिकायतों का मौके पर निस्तारण हुआ, जबकि खेकड़ा तहसील संपूर्ण समाधान दिवस एडीएम वित्त राजस्व पंकज वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित किया हुआ, जिसमें 20 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से मौके पर 5 शिकायत का निस्तारण किया गया।
जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि, शेष सभी शिकायतों का त्वरित व निष्पक्ष तरीके से निपटारा किया जाए ,ताकि जनता को राहत मिल सके और उनकी समस्या का तत्काल समाधान हो सके।
तहसील संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत संबंधित विभागों द्वारा विशेष कैंप भी लगाए गए। इन कैंपों में लोगों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई और मौके पर ही कई मामलों का निस्तारण भी किया गया।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने तहसील संपूर्ण समाधान दिवस के उपरांत दिव्यांग जनों को दिव्यांग प्रमाण पत्र किए वितरित । आज तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में 16 दिव्यांग जनों के प्रमाण पत्र बनाए गए।
इस दौरान जनता ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में अपनी समस्याओं को रखा, जिसमें मुख्य रूप से कानून-व्यवस्था, भूमि विवाद और विकास से जुड़े मुद्दे शामिल रहे। अधिकारियों ने सभी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया कि, जनहित के मामलों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने तहसील संपूर्ण समाधान दिवस बड़ौत में जन सामान्य की शिकायत सुनते हुए 7 साल से वरासत खतौनी में दर्ज न होने का मामला संज्ञान में आने पर 7 साल के कार्यकाल में ढिकाना गाँव में कार्यरत रहे तीन लेखपालों पर विभागीय कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ तीरथ लाल, एसडीएम बड़ौत अमरचंद वर्मा, जिला विकास अधिकारी अखिलेश कुमार व पुलिस क्षेत्राधिकार विजय कुमार चौधरी आदि उपस्थित रहे।