कोठरा में बसंत पंचमी के मौके पर आयोजित हुआ जागरण कार्यक्रम।

वाराणसी की पूनम मिश्रा और सौम्या श्रीवास्तव ने प्रस्तुत किया गीत।

मिर्जापुर के गायक बाबा पाण्डेय ने भी प्रस्तुत किया गीत।

रिपोर्ट -प्रदीप दूबे विक्की

भदोही। औराई क्षेत्र के सवरां कोठरा गांव में बसंत पंचमी के मौके पर मां सरस्वती का पूजन और रात को जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां पर वाराणसी और मिर्जापुर से आये गायकों ने अपने गीतों के माध्यम से समां बांधा। 

 मालूम हो कि सवरां कोठरा गांव में 1994 से हर वर्ष बसंत पंचमी के दिन से तीन दिवसीय सरस्वती पूजन और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होता है। इस सरस्वती पूजन का शुभारंभ रामनाथ और बृजेश चौधरी ने 1994 में किया था। जो अनवरत चल रहा है। इस कार्यक्रम का समापन तीसरे दिन मां सरस्वती के प्रतिमा का पूरे गांव में भ्रमण कराकर विसर्जन किया जाता है। इस कार्यक्रम में वाराणसी से आई पूनम मिश्रा और सौम्या श्रीवास्तव तथा मिर्जापुर से आऐ गायक बाबा पाण्डेय ने अपने गीतों से आये हुए दर्शकों को भक्ति रस में सराबोर किया। इस मौके पर चन्द्रबली यादव, महेन्द्र यादव, चुन्नीलाल सरोज, महादेव यादव समेत क्षेत्र के काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।