भदोही में प्रमासपा की 28वीं स्थापना दिवस मनाई गई।

राष्टीय सचिव ने केक काटकर मनाया स्थापना दिवस।

10 दिसंबर 1994 को प्रभासपा की हुई थी स्थापना।

रिपोर्ट-प्रदीप दूबे विक्की

भदोही। ऊंज क्षेत्र के सुभाषनगर में शनिवार को प्रगतिशील मानव समाज पार्टी की 28वीं स्थापना दिवस मनाई गई इस मौके पर पार्टी से जुड़े काफी लोग मौजूद रहे। स्थापना दिवस के मनाने के दौरान लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर शुभकामना और बधाई दी।
 इस मौके पार्टी के राष्ट्रीय सचिव डाॅ दिनेश शर्मा ने आये हुए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रमासपा की स्थापना 10 दिसंबर 1994 को हुआ था जो लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हुआ है। और आगामी चुनावों में पूरे मनोवेग से पार्टी चुनाव लडेगी। कहा कि नगर निकाय के चुनाव में अभी कोई चुनाव लडने की योजना नही है। लेकिन आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी पूरी तरह से तैयार हे। राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि आगामी चुनाव मे किसी भी दल के साथ गठबंधन होगा या नही यह बात उस समय पता चल पायेगा। इस मौके पर डाॅ दिनेश शर्मा, संतोष सिंह, दुर्गा प्रसाद बिन्द, उमाशंकर बिन्द, मुन्नी लाल, देवी लाल बिन्द, महेन्द्र साहू समेत काफी संख्या में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।