गरीब प्रसूता महिला का चिकित्सक ने निकाल लिया खून, मानवता हुई तार तार।

औराई थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुर गांव का मामला।
भदोही। सरकार जहां स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। जिससे प्रसूता महिलाओं का समुचित ईलाज हो सके। इसके बावजूद भी लोग निजी चिकित्सकों के यहां ईलाज इसलिए कराते है कि लापरवाही नही होगी। लेकिन कभी कभी ऐसे मामले देखने को मिलते है कि मानवता तार तार हो जाती है।
एक ऐसा ही मामला कालीन नगरी भदोही में देखने को मिला जहां एक गरीब महिला का चिकित्सक ने प्रसव के दौरान खून उतार लिया और परिजनों द्वारा शिकायत करने पर जो करना हो कर लेने की धमकी भी दी गई। पीड़ित परिवार न्याय के लिए पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के यहां चक्कर लगा रहा है। जबकि स्वास्थ्य विभाग के लोग इस तरह के मामलों से अंजान बने हुए है। पता नही जनपद में इस तरह के न जाने कितने मामले जो गरीबों के लिए मजबूरी और विवशता का कारण बन सकते है।
जानकारी के मुताबिक औराई के त्रिलोकपुर निवासी विमलेश हरिजन ने अपनी पत्नी कंचन देवी का त्रिलोकपुर में डाॅ सुनीता बिन्द के यहां ईलाज कराने गये थे तो चिकित्सक ने बताया कि आज ही डिलीवरी होनी है। और कुछ देर बाद एक बेटी का जन्म हुआ। इसके बाद चिकित्सक ने विमलेश से कहा कि जाकर पैसा का व्यवस्था करिये। इसके बाद विमलेश पैसा लेने के लिए घर गया और इसी बीच चिकित्सक ने प्रसूता कंचन देवी के शरीर से खून निकाल लिया। बाद में पता चलने पर परिजन खून निकालने का विरोध किया तो चिकित्सक ने नवजात बेटी के हालत चिंताजनक होने पर कंचन देवी और नवजात को जबरदस्ती घर ले जाने का दबाब बनाया तथा विवश होकर विमलेश पत्नी को घर ले गया। बाद में 112 पर फोन करके जानकारी दी। पुलिस ने आकर दोनो पक्षों से बात की। लेकिन इसी बीच नवजात की मौत हो चुकी थी। बेटी के मर जाने और पत्नी के शरीर से खून निकाले जाने से आहत होकर विमलेश ने डीएम और एसपी से शिकायत की है। विमलेश ने शिकायत में मांग की है कि पत्नी का खून निकाले जाने और गलत ढंग से ईलाज करने पर बेटी की मौत होने पर चिकित्सक के खिलाफ कार्यवाही हो।