महान योद्धा चन्द्रशेखर आजाद जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर किया शत शत नमन:-प्रधान पति मुकेश चौधरी*

महान योद्धा चन्द्रशेखर आजाद जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर किया शत शत नमन:-प्रधान पति मुकेश चौधरी*

हाथरस । सादाबाद क्षेत्र की ग्राम पंचायत बरामई में प्रधान शशि चौधरी और प्रधान पति मुकेश चौधरी जय अंबे होंडा एजेंसी सादाबाद वालों ने ग्राम सचिवालय बरामई पर महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद जी के छायाचित्र पर स्कूल के अध्यापक और ग्राम पंचायत सेक्रेटरी पंचायत सहायक के साथ अन्य लोगों ने चन्द्रशेखर आजाद जी के छायाचित्र माल्यार्पण व पुष्पअर्पित किए गए और ग्राम प्रधान पति मुकेश चौधरी ने कहा है कि चंद्रशेखर आजाद जी का जन्म 23 जुलाई सन 1906 को गांव भाबरा जिला झाबुआ मध्य प्रदेश में हुआ था और 15 साल की उम्र में जेल जाना पड़ा था क्योंकि चन्द्रशेखर आजाद आंदोलन में महात्मा गांधी जी का साथ दे रहे थे जिसके कारण आजाद जी पर अंग्रेजों द्वारा 50 कोड़ा मारने का सजा के रूप का फरमान सुनाया गया और 27 फरवरी सन 1931 को आजाद पार्क प्रयागराज में वीरगति को प्राप्त हुए जो कि आज भी महान क्रांतिकारी के रूप में जाने जाते हैं आज भी लोग उन्हें याद कर शत-शत नमन करते हैं !

मंडल ब्यूरो अनिल चौधरी