प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को पत्र, हर छोटे बड़े दुकानदार को लाया जाए जीएसटी के दायरे में :मांगे राम आर्य

प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को पत्र, हर छोटे बड़े दुकानदार को लाया जाए जीएसटी के दायरे में :मांगे राम आर्य

दोघट| आर्य समाज दोघट के मंत्री मांगेराम आर्य ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व वाणिज्य कार्यालय बड़ौत अधीक्षक को पत्र लिखकर छोटे-बड़े दुकानदारों को जीएसटी के दायरे में लाया जाने की मांग की| बताया कि, क्षेत्र में बहुत कम दुकानदार जीएसटी देते हैं| जो बड़े व छोटे दुकानदार जीएसटी पंजीकृत हैं, वे ग्राहक को सीधे माल बेचते हैं, लेकिन बिल नहीं देते| वे जीएसटी की चोरी कर रहे हैं| 

पत्र में कहा कि,सरकार को जितना जीएसटी मिलना चाहिए ,नहीं मिल पा रहा | गांव में कम पढ़े लिखे या अनपढ़ दुकानदार ,खर्चे से बचने के लिए जीएसटी पंजीकरण कराने से बचते हैं| उन्होंने मांग की कि 20 लाख तक ही नहीं ,बल्कि हर छोटे-बड़े सभी दुकानदारों को नियम सरल बनाते हुए जीएसटी के दायरे में लाया जाए| 

पत्र में कहा कि,दुकानदारों की श्रेणी बनाकर एक सौ से एक हजार रुपये प्रति माह जीएसटी तय कर दी जाए और उनके बैंक खाते से प्रति माह काट ली जाए, ताकि दुकानदार को दुकान छोड़कर नहीं जाना पड़े| इस प्रक्रिया से जीएसटी चोरी नहीं होगी |