नगर निकाय चुनाव : वार्ड-2 से बसपा से युवा प्रत्याशी सभासद चौधरी राघवेन्द्र ने किया जनसंपर्क, बोले- विकास नीति पर दिलाएं जीत
जिला ब्यूरो अनिल चौधरी
हाथरस। सोमवार की सुबह दो बजे थे। एक युवा चेहरा और बहुजन समाज पार्टी के नगर पालिका क्षेत्र वार्ड-2 से सभासद के प्रत्याशी चौधरी राघवेन्द्र सिंह ने मंडी समिति रोड़ नगला अलगर्जी स्थित आवास से जनसंपर्क के लिए खंदारी गढी़ को निकले। जहां लोगों ने बसपा प्रत्याशी चौधरी राघवेन्द्र से क्षेत्र में व्याप्त समस्याएं बताई। लोगों की ओर से जलभराव, पीने के पानी की, आयुष्मान कार्ड से जुड़ी समस्याएं उठाई गईं। प्रत्याशी ने बसपा से सभासद के रुप में जीतने पर इन सभी समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया। उन्होने प्रचार और जनसंपर्क कर लोगो से वोट देने की अपील की। वही युवा चेहरा बसपा से सभासद प्रत्याशी चौधरी राघवेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वह इस बार नगर निकाय चुनाव में वार्ड-2 से सभासद का चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने बताया वह पूर्व में क्षेत्र पंचायत सदस्य भी रह चुके हैं। उन्होंने बताया कि वह करीब 2 महीने से चुनाव की तैयारियों में लगे हुए थे बसपा के उच्च पदाधिकारियों ने सभासद के चुनाव की जीत पर भरोसा जताया है। रविवार को भी वह खंदारी गढीं में जनसंपर्क कर रहे थे। इस दौरान चौधरी राघवेंद्र सिंह ने मौजूदा सभी लोगो का आशीर्वाद लेते हुए पार्टी की विचारधारा बताई। इस दौरान चौधरी ने बसपा सरकार में सुशासन और सर्वजन हिताय को ध्यान में रखते वोट मांगा। क्षेत्र में आते तक नहीं। मैं हर क्षेत्रवासी का फोन खुद रिसीव करता हूं और उनके सुख दुख में खड़ा रहता हूं। यही कारण है कि लोगों का समर्थन मिल रहा।