गन्ने की सफाई एवम् अधिक क्षेत्रफल में गन्ने की बुवाई को लेकर निकाली जागरूकता रैली
बहसूमा पपरविंदर सिंह जैन। टिकौला शुगर मिल के अधिकारियों एवम् कर्मचारियों ने किसानो से पर्ची मिलने के बाद गन्ना छिलाई कर चीनी मिल में साफ.. ताजा जड़ पत्ती मिट्टी रहित गन्ना सप्लाई करने के साथ अधिक से अधिक क्षेत्रफल में गन्ना बुवाई करने हेतू जागरूकता रैली निकाली गयी। इस अवसर पर सर्वप्रथम चीनी मिल के अधिशासी अध्यक्ष एम०सी० शर्मा ने झण्डी दिखाकर रैली की शुरूआत की और बताया कि हमारी चीनी मिल वर्तमान में 1,20,000 कुन्तल पेराई प्रति दिन कर रही है। जिसके लिये अधिक से अधिक क्षेत्रफल मे गन्ना बुवाई इस वर्ष किसानों के खेतो में करानी है। किसानो से अधिक से अधिक क्षेत्रफल मे गन्ने की बुवाई, आधे गन्ने से ऊपर के 2-2 आँख के टुकडे काटकर बीज उपचारित कर गन्ने की बुवाई करने के साथ को0-0238 के अतिरिक्त को0-0118 एवम कोo 15023 गन्ना प्रजाति की बुवाई करने हेतू किसानो से आहवान किया एवम् किसी भी प्रकार की समस्या के लिये गन्ना विभाग में सम्पर्क करने का सुझाव दिया। इसके साथ-साथ चीनी मिल के (महाप्रबन्धक गन्ना) साइम अंसार ने किसानो से आहवान किया कि वे पर्ची मिलने के बाद ही गन्ने की छिलाई करे तथा केवल साफ, ताजा, जड, पत्ती मिट्टी एवम् अगोला रहित गन्ना ही चीनी मिल में सप्लाई करें यह चीनी मिल अपकी है और चीनी मिल प्रत्येक सप्ताह आपका गन्ना मूल्य भुगतान कर रही है। इस लिये सभी किसानो की भी जिम्मेदारी बनती है कि चीनी मिल मे साफ, ताजा गन्ना ही लेकर आयें यह रैली चीनी मिल से प्रारम्भ होकर रामराज, फाजलपुर, तारापुर रटौडा कला, रटौडा खुर्द, बामनौली, चामरौद, नया गाँव, बहादरपुर, हुसैनपुर, आदि, ग्रामों में निकाली गयी इस अवसर पर चीनी मिल के अवीनाश कुमार उपमहाप्रबन्धक गन्ना, अरविन्द शर्मा अतिरिक्त प्रबन्धक गन्ना, सतेन्द्र पंवार उपप्रबन्धक गन्ना, अनुपम देओल सहायक प्रबन्धक गन्ना के साथ काफी संख्या में अधिकारी एवम् कर्मचारी उपस्थित रहें।