फर्जी ठेकेदार कर रहे अवैध वसूली सब्जी विक्रेता से मांगी तहबाजारी एसडीएम से की शिकायत।
मवाना इसरार अंसारी। हस्तिनापुर निवासी सब्जी विक्रेता गरीब मजदूर व्यक्ति ने सोमवार को एसडीएम कार्यालय पहुंचकर फर्जी ठेकेदार द्वारा मेहनत मजदूरी तथा ठेलि पटरी पर सब्जी आदि बेचकर अपने परिवार का पालन पोषण करने वाले मजदूरों से अवैध तहबाजारी वसूलने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री पोर्टल तथा एसडीएम अखिलेश यादव से शिकायत की है। सोमवार को हस्तिनापुर डी ब्लॉक निवासी कालू साना पुत्र हाजरा पद ने प्रार्थना पत्र में बताया कि हस्तिनापुर नगर पंचायत से तह बाजारी के सम्बन्ध में सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के अन्तर्गत नगर पंचायत हस्तिनापुर के उत्तर में साफ लिखा है कि हस्तिनापुर बाजार की तहबाजारी का ठेका सन् 2005 में बन्द हुआ था। नगर पंचायत द्वारा वर्तमान में तहबाजारी और सरकारी फुटपाथ का किसी प्रकार का ठेका नहीं चल रहा है। लेकिन क्षेत्र के एक तथाकथित पत्रकार की सैर पर फर्जी ठेकेदार रेहड़ी पटरी वालों से अवैध वसूली कर रहे हैं और तहबाजारी का विरोध करने पर आरोपी गाली गलौज एवं मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। पीड़ित सब्जी विक्रेता ने मामले की जांच करा कर आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई कराए जाने की मांग उठाई है एसडीएम अखिलेश यादव ने जांच कर समस्या का निस्तारण कराए जाने का आश्वासन दिया है।