थाना जानी पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त गुलफाम गिरफ्तार, लूटी गई दवाई की खेप बरामद
मेरठ: थाना जानी पुलिस ने एक वांछित अभियुक्त गुलफाम को गिरफ्तार किया है, जो एक लूट की वारदात में शामिल था। अभियुक्त के पास से लूटी गई दवाइयों की खेप भी बरामद की गई है। यह कार्रवाई श्री आयुष अग्रवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद मेरठ के निर्देश पर की गई।
घटना का विवरण:
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) जनपद मेरठ के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी सरधना के पर्यवेक्षण में थाना जानी पुलिस द्वारा इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। यह घटना 5 नवम्बर 2024 की है, जब वादी श्री भारत भूषण शर्मा, जो T.S Logistics Solutions Pvt. Ltd. के मालिक हैं, ने अपनी ट्रांसपोर्ट कंपनी के तहत गाजियाबाद स्थित FDC Ltd. से 690 बॉक्स दवाइयां लेकर हरिद्वार के लिए ट्रक भेजा।
रास्ते में निवाड़ी बॉर्डर से पहले एक सफेद अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों ने ट्रक के साथ लूट की कोशिश की। एक व्यक्ति ट्रक के ऊपर चढ़कर तिरपाल फाड़ने लगा और दूसरा व्यक्ति मोटरसाइकिल से ट्रक के पीछे चल रहा था। उनलोगों ने दवाइयों के बाक्स बाहर फेंक दिए और ट्रक ड्राइवर और हेल्पर पर चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद आरोपी मोटरसाइकिल छोड़कर फरार हो गए।
इस घटना के संबंध में थाना जानी पर मु0अ0सं0 356/24 धारा 309 (6) बीएनएस के तहत मामला पंजीकृत किया गया था और पुलिस द्वारा आरोपी की तलाश शुरू की गई थी।
अभियुक्त की गिरफ्तारी:
पुलिस द्वारा की गई विवेचना के बाद गुलफाम पुत्र शमाशाद निवासी ग्राम मेवगढ़ी मजीदनगर थाना लिसाड़ीगेट, जनपद मेरठ को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त ने अपनी निशानदेही पर दवाइयों की लूटी गई खेप भी बरामद कराई। आरोपी के घर के बाहर बने बाथरूम में एक गत्ते का बॉक्स रखा हुआ था, जिसमें 12 छोटे बॉक्स थे। इन छोटे बॉक्सों में Cotaryl क्रीम की 08 डिब्बियां पाई गईं।
मुकदमा में वृद्धि:
बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के खिलाफ धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोतरी की गई और अभियुक्त को न्यायालय में पेश करने के लिए भेजा गया।
पुलिस टीम का विवरण:
इस मामले में थाना जानी पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिनके अथक प्रयासों से अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया और लूटी गई सामग्री बरामद की गई।