बाराबंकी पुलिस का अभियान: 02 वारंटी, 03 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, 36 पर शांतिभंग में कार्रवाई
बाराबंकी। जनपद में संदिग्ध व्यक्तियों, वांछित अभियुक्तों और वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बाराबंकी पुलिस ने बीती रात 21/22 नवंबर 2024 को बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने 02 वारंटियों और 03 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया, जबकि 36 लोगों के खिलाफ शांतिभंग की धाराओं में कार्रवाई की गई।
थाना लोनीकटरा: गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
थाना लोनीकटरा पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त अनिल कुमार सिंह उर्फ जीत बहादुर सिंह पुत्र स्व. राम प्रताप सिंह निवासी ग्राम मदनापुर, मजरे बुढ़नापुर, थाना लोनीकटरा को गिरफ्तार किया। अभियुक्त के खिलाफ थाना लोनीकटरा में मु.अ.सं. 404/2024 धारा 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज था।
थाना जैदपुर: मादक पदार्थ तस्करों पर बड़ी कार्रवाई
थाना जैदपुर पुलिस ने दो मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 301 ग्राम अवैध मार्फीन बरामद की, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 30 लाख रुपये है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम:
- रवीन्द्र पुत्र धनीराम निवासी ग्राम अन्दका, थाना जैदपुर, बाराबंकी।
- अब्दुल अजीज उर्फ कल्लू पुत्र अब्दुल रसीद निवासी ग्राम कोला, थाना जैदपुर, बाराबंकी।
पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को जहीरूद्दीनपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार किया। इनके खिलाफ थाना जैदपुर में मु.अ.सं. 408/2024 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
विशेष अभियान में सफलता
पुलिस के इस अभियान के दौरान अन्य वांछित अभियुक्तों और वारंटियों पर भी शिकंजा कसा गया। जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए इस प्रकार के अभियानों को निरंतर जारी रखने का आश्वासन दिया गया है।
पुलिस का संदेश
बाराबंकी पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। पुलिस की हेल्पलाइन और थानों की टीम हमेशा सहायता के लिए तत्पर है।