खनन माफिया के हौसले बुलंद बेखौफ होकर चीर रहे है धरती का सीना
सूत्रों की माने तो पुलिसिया ठेकेदार बना खनन माफियाओं का सरगना
खनन माफिया के हौसले बुलंद बेखौफ होकर चीर रहे है धरती का सीना
- अधिकारी बने मूकदर्शक, तेजी से फल फुल अवैध मिट्टी खनन का कारोबार
- पुलिसिया ठेकेदार बना खनन माफियाओं का सरगना
थानाभवन क्षेत्र में खनन माफिया के हौसले दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं खनन विभाग मूर्ख दर्शक बनकर यह सब खेल देख रहा है। खनन माफिया धरती का सीना चीरकर जहां पर्यावरण को हानी पहुंचा रहे है वही राजस्व विभाग को चूना लगा रहे हैं खनन करने में करीब पचास ट्रैक्टर ट्राली रात दिन लगी हुई है जो मिट्टी का अवैध खनन कर रही है । सूत्रों की माने तो इनका एक गिरोह इस तरह सक्रिय है किसानों के खेतो से निकालने के बाद मैड की कटाई इस प्रकार करते हैं कि दूसरे किसान को भी मजबूरी में अपने खेत की मिट्टी निकलवाने के लिए विवश हो जाए। बहुत से खेतों को खनन माफियाओ ने मिट्टी खोद कर तालाब बना डाले है लेकिन हकीकत तो यह है जनपद के बड़े अधिकारी खनन माफियाओं पर कार्यवाही करने से कतराते है आखिर कोन है खनन माफियाओं का सरगना जो खनन माफिया बेखौफ होकर धरती का सीना चीरकर चांदी काट रहे है और अधिकारी अनजान है। आम लोगों में चर्चा है कि थानाभवन थाने के कास्टेबल पुलिसिया ठेकेदार बनकर अवैध खनन माफिया के साथ साठ- गांठ करके अवेध खनन कराने में अहम भूमिका निभा रहें है।
कस्बे से दो किलोमीटर दूर मुल्लापुर और कुतुबगढ़ के जंगलों में खनन माफिया दिन रात मिट्टी खुदाई कर कस्बे के बीच प्लाटो में बेखौफ होकर मिट्टी डाल रहे है। जिससे किसानों के लिए खेतो में जानें वाली सड़के पूरी तरह टूट चुकी है अवैध खनन किसानों के लिए बरसात के मौसम में विकट परिस्थिति पैदा कर रहा है
लेकिन कोई अधिकारी सुध लेने को नहीं तैयार