23 नवंबर को रुद्रा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में होगा "दिशा-4.0" जॉब फेयर, 8677 पदों पर होंगी भर्तियां

23 नवंबर को रुद्रा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में होगा "दिशा-4.0" जॉब फेयर, 8677 पदों पर होंगी भर्तियां

 

मवाना। रुद्रा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, मवाना में आगामी 23 नवंबर, 2024 को "दिशा-4.0" नामक जॉब फेयर का आयोजन किया जाएगा। इस रोजगार मेले में 50 से अधिक नामी कंपनियां शामिल होंगी और 8677 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। यह जानकारी शनिवार को संस्थान में आयोजित प्रेस वार्ता में दी गई।

प्रेस वार्ता में ये रहे उपस्थित:
रुद्रा ग्रुप की प्राचार्या डॉ. उर्मिला मोरल, निदेशक डॉ. मनोज शर्मा, ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट हेड प्रवीन शर्मा, ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट ऑफिसर संजीत सिंह, और क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, मेरठ के अनुदेशक प्रद्युम्न दीक्षित ने इस कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी साझा की।

डॉ. उर्मिला मोरल ने बताया कि इस रोजगार मेले का उद्देश्य क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि यह मेला पूरी तरह निशुल्क होगा और 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन, एमबीए, आईटीआई, डिप्लोमा, बीटेक आदि योग्यता वाले युवा इसमें भाग ले सकते हैं।

डॉ. मनोज शर्मा ने दी महत्वपूर्ण जानकारी:
महाविद्यालय के निदेशक डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि इस मेले में 5000 से अधिक प्रतिभागियों के आने की संभावना है। उन्होंने यह भी बताया कि इच्छुक उम्मीदवारों को https://rojgaarsangm.up.gov.in पर पंजीकरण करना होगा। यदि किसी कारण से पंजीकरण नहीं हो पाता है, तो अभ्यर्थी सीधे फेयर में आकर भाग ले सकते हैं।

अभ्यर्थी अपने साथ लाएं ये दस्तावेज़:

  • तीन रिज्यूमे
  • शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की फोटोकॉपी
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

प्रद्युम्न दीक्षित का बयान:
क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, मेरठ के अनुदेशक प्रद्युम्न दीक्षित ने कहा कि यह मेला उन युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है, जो रोजगार न मिलने के कारण निराश हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि मेले में चयन प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी और निशुल्क होगी।

संपर्क और जानकारी के लिए:
इस जॉब फेयर से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर +91 8630286566 और +91 971959704 पर संपर्क किया जा सकता है।

युवाओं को इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया है।