शादी से लौट रही जीप और बस की जोरदार टक्कर, 16 लोग घायल, चार की हालत गंभीर

शादी से लौट रही जीप और बस की जोरदार टक्कर, 16 लोग घायल, चार की हालत गंभीर

 

बलिया। जिले के रसड़ा-फेफना मार्ग पर शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। संवरा चट्टी के पास रोडवेज बस और शादी समारोह से लौट रही जीप की आमने-सामने की टक्कर में 16 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि जीप के परखच्चे उड़ गए।

शादी से लौट रहे थे सभी यात्री
फेफना थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव निवासी कमलेश गोंड की शादी रसड़ा के श्रीनाथ बाबा मंदिर में संपन्न हुई थी। शादी समारोह के बाद दूल्हा कार से दुल्हन को लेकर घर लौट चुका था, जबकि परिवार के अन्य सदस्य और बच्चे जीप से घर आ रहे थे। रास्ते में चिलकहर के पास तेज रफ्तार बस से टकरा गए।

घायलों में मासूम भी शामिल
इस हादसे में घायल होने वालों में महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल हैं। घायलों की पहचान इस प्रकार है:
पार्वती देवी (22), सुभावती देवी (29), शोभा (25), जितेंद्र कुमार (35), अयांश (04), ऋषिकेश (02), शांति देवी (35), रमावती (50), नेहा (22), कुसुम (26), रूबी (22), विमलावती (60), गुलाब देवी (60), काजल (26) और रितिका (04)। चार लोगों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया है।

पुलिस की देरी पर लोगों में नाराजगी
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस के मौके पर देर से पहुंचने पर लोगों ने नाराजगी जताई। आसपास के लोगों ने खुद पहल करते हुए घायलों को नजदीकी चिलकहर सीएचसी पहुंचाया।

पीएचसी पर मचा हड़कंप
चिलकहर पीएचसी पर अचानक 16 घायलों के पहुंचने से अफरा-तफरी मच गई। इमरजेंसी में चिकित्सक मौजूद न होने के कारण फार्मासिस्ट और वार्ड ब्वॉय ने प्राथमिक उपचार किया। बाद में सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

सड़क पर लंबा जाम
हादसे के बाद राजधानी रोड पर लंबा जाम लग गया। दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गईं। स्थानीय लोगों और पुलिस ने मिलकर रास्ता साफ कराया।