दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज ना होने पर परिजनों का हंगामा पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज।

दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज ना होने पर परिजनों का हंगामा पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज।


  बहसूमा रविंद्र कुमार जैन। क्षेत्र के गांव सैफपुर-फिरोजपुर निवासी एक नवविवाहित महिला ने दहेज उत्पीड़न एवं अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने तथा गाली गलौज मारपीट जान से मारने की धमकी के आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने महिला की डॉक्टरी परीक्षण के बाद पति सहित 5 लोगों पर दहेज उत्पीड़न करने की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है। थाना प्रभारी अवनीश कुमार शर्मा ने बताया कि क्षेत्र के गांव सैफपुर-फिरोजपुर निवासी नवविवाहिता महिला काजल पत्नी अभिषेक पुत्री पप्पू ने अपने पति अभिषेक, ससुर विजयपाल, सास जगरोशनी, देवर पंकज, बिचोलिया चतरे निवासी मोहल्ला नई बस्ती थाना टीपी नगर मेरठ के खिलाफ दहेज उत्पीड़न करना एवं अप्राकृतिक यौन संबंध बनाना, गाली गलौज, मारपीट करना, जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना प्रभारी ने बताया कि नवविवाहिता महिला को उसके ससुराल वालों ने कहासुनी के बाद जमकर पीटा है। जिसकी डॉक्टरी परीक्षण करा दिया गया है। काजल की तहरीर पर सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।