परीक्षितगढ़ महोत्सव में पहली बार होगा वैदिक सम्मेलन।
ब्यूरो प्रवीण उपाध्याय
अखिल विद्या समिति की विशेष बैठक डॉ अमित वर्मा के निवास पर आयोजित की गई जिसमें परीक्षितगढ़ महोत्सव के कार्यक्रमों तो और भी व्यापक बनाने पर चर्चा की गई साथ ही नए कार्यक्रमों के आयोजन पर भी विचार किया गया अखिल विद्या समिति के अध्यक्ष विष्णु अवतार रुहेला ने बताया कि परीक्षितगढ़ महोत्सव अब विशाल स्तर पर अपनी पहचान बना चुका है इसलिए महोत्सव में आकर्षक एवं महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को जोड़ने की आवश्यकता है इसलिए महोत्सव में 25 जनवरी को देश रंगीला सांस्कृतिक समारोह,26 गणतंत्र दिवस समारोह,27 को श्रीकृष्ण लीला, 28 को परीक्षितगढ़ महोत्सव में पहली बार भव्य वैदिक सम्मेलन आयोजित किया जाएगा 29 को कवि सम्मेलन 30 को परीक्षितगढ़ पर्यटन के लिए मानव श्रृंखला 31 को समापन समारोह आयोजित होगा। महोत्सव में मध्यप्रदेश प्रदेश, झारखण्ड , बिहार,महाराष्ट्र आदि राज्यों से कलाकार यहाँ पहुचेंगे जिसके लिए विशेष तैयारी की जा रही है बैठक की अध्यक्षता छिद्दा सिंह त्यागी संचालन नरेन्द्र शर्मा ने किया इस अवसर पर मा श्याम सिंह महालवार,सन्तराम सैनी,डॉ अमित वर्मा,राम अवतार नागर,मनोज निर्मल, रेखा देवी, राम अवतार पंवार, बॉबी आर्य आदि उपस्थित रहे।