सुशांत त्यागी ने अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता धावक में पाया प्रथम स्थान ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत।

सुशांत त्यागी ने अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता धावक में पाया प्रथम स्थान ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत।

  मवाना ब्यूरो इसरार अंसारी। तहसील क्षेत्र के ग्राम गणेशपुर के राजवीर सिंह त्यागी के पुत्र सुशांत त्यागी के द्वारा 4t इंडो नेपाल अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के धावक वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। हस्तिनापुर थाना क्षेत्र से संवाददाता सचिन कश्यप के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार। ग्राम गणेशपुर निवासी सुशांत त्यागी ने प्रतियोगिता स्पोर्ट्स डेवलपमेंट प्रमोशन फेडरेशन के तत्वाधान में नेपाल में चले पोखरा स्टेडियम में तीन दिवसीय 7,8,9 जनवरी 2023 को आयोजित की गई थी जिसमें भारत ,नेपाल ,केन्या आदि देशों के अंडर फोर्टीन के 25 बालक धावकों ने प्रतिभाग किया था। इसी खुशी में आज ग्राम प्रधान आशु त्यागी व भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री सुनील पोसवाल के नेतृत्व में क्षेत्र के युवा, बुजुर्गों ने बड़े जोश व उल्लास के साथ मवाना के महादेव मंदिर से सुशांत त्यागी का काफिले के साथ जोरदार स्वागत किया मवाना मैं सौरव शर्मा ने सुशांत त्यागी का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। तत्पश्चात काफिला ग्राम गणेशपुर में शिव चौक पहुंचा जहां पर सुशांत त्यागी ने मंदिर में माथा टेक ग्राम वासियों से आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम का समापन सुशांत त्यागी के आवास पर हुआ इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री सुनील पोसवाल ने कहा कि सुशांत त्यागी के द्वारा 100 मीटर दौड़ को मात्र 11 पॉइंट 7 सेकंड में पूरी कर गोल्ड मेडल हासिल करना समस्त क्षेत्रवासियों ,जनपद वासियों के लिए गर्व की बात है साथ ही जिला मंत्री सुनील पोसवाल ने कहा कि यह सब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी व भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रोत्साहन व खेलों के प्रति सकारात्मक सोच के चलते ही हो पा रहा है हमें आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि आगामी समय में सुशांत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्षेत्र में देश का नाम रोशन करेगा इस अवसर पर ग्राम प्रधान आशु त्यागी ,प्रदीप त्यागी , शील चंद त्यागी, काशीराम त्यागी, विजय पाल त्यागी ,सुगन चंद त्यागीअनुज त्यागी, विपिन त्यागी ,विक्रांत त्यागी , प्रशांत त्यागी सत्येंद्र कुमार, सतपाल सिंह, सुनील यादव नीतू त्यागी, सुधीर त्यागी विनय त्यागी नरेश पंडित शिवदत्त पंडित जी वह हजारों की संख्या में ग्राम वासियों क्षेत्र वासियों माताओं बहनों ने स्वागत किया ।