थाना समाधान दिवस में औचक पहुंचे एडीजी, सुनी समस्याएं

थाना समाधान दिवस में औचक पहुंचे एडीजी, सुनी समस्याएं

संवाददाता सीआर यादव

 

अमीनगर सराय। शनिवार को थाना समाधान दिवस के मौके पर अचानक पहुंचे एडीजी ने सुनी जन समस्याएं। निस्तारण के लिए दिए आवस्यक निर्देश।

थाना समाधान दिवस के अवसर पर अचानक एडीजी राजीव सब्बरवाल के आने से अफरा तफरी मच गई | वहीं एडीजी राजीव सब्बरवाल ने उपस्थित ग्रामीणों की राजस्व सम्बन्धी समस्यायों को सुना, जिसमें लंबे समय से पिलाना के आदेश त्यागी का परिवार से ही डोल विवाद चल रहा था | वहीं डोला निवासी प्रशांत शिशोदिया का भी राजस्व सम्बन्धी कार्य के लिए उपस्थित राजस्व विभाग को मामला निपटारे के लिए कहा गया। सिंघावली अहीर से पहुंचे राहुल यादव ने एडीजी से उसकी बहन पर ससुरालियों द्वारा हत्या के प्रयास के मुकदमे में पति की गिरफ्तारी न करने की शिकायत की। एडीजी राजीव सब्बरवाल ने जल्द व समयांतर्गत कार्यवाही का आश्वासन दिया। मौके पर एएसपी मनीष मिश्रा, नायब तहसीलदार सहित स्टाफ मौजूद रहा |