और अब योगी राज में सरकार भी करने लगी अवैध अतिक्रमण, भाकियू ने रोका

और अब योगी राज में सरकार भी करने लगी अवैध अतिक्रमण, भाकियू ने रोका

ब्यूरो डा योगेश कौशिक

बागपत |आज भारतीय किसान यूनियन(अम्बावता) की बागपत इकाई ने घिटोरा गाँव की जमीन पर हो रहे सरकार के तथाकथित अवैध अधिग्रहण को रोक दिया।मौके पर पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष रमन सिंह एवम् बागपत जिलाध्यक्ष रोहित ढाका के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों ने यूपीएसआईडीसी के अधिकारियों द्वारा किसानों पर हो रहे अत्याचार का विरोध किया।

 ग्रामीणों का कहना था कि, यूपीएसआईडीसी द्वारा उनकी जमीन 2010 में इमरजेंसी धारा लगाकर तुरन्त अधिग्रहण करने के आदेश जारी किए गए थे ,परन्तु उस दौरान तय किए समय के अनुसार कार्पोरेशन, न तो किसानों की मांग पूरी कर सकी और न किसानों को उचित मुआवजा ही दे पाई।

आरोप लगाया कि, उक्त प्रकरण में पूरी तरह विफल रहे यूपीएसआईडीसी के अफसर बार बार किसानों पर बर्बरतापूर्ण व्यवहार करते आ रहे हैं।अब बात यहां तक आ गई कि , किसानों को खड़ी फसल पर बुलडोजर चलाकर ये अधिकारी सरकार को बदनाम कराने का काम कर रहे हैं। जिसके चलते अब किसान अपनी मांगों को लेकर पूरी तरह अड़ गए हैं, एवम् मौके पर टैंट लगाकर बैठ गए हैं और अवैध कब्जे के प्रयास को नाकाम कर दिया।