पुलिस की सूझबूझ से दो समुदाय के बीच टला बवाल
गांव में एहतियात के तौर पर पुलिस कर रही है निगरानी
पुलिस की सूझबूझ से दो समुदाय के बीच टला बवाल
-भीड़ जुटाने का विरोध करने वाले विवाद में दो लोगों का चालान
- गांव में एहतियात के तौर पर पुलिस कर रही है निगरानी
थानाभवन-गांव में धर्म प्रचार के मामले में भीड़ जुटाने के विवाद में पुलिस ने गांव में शांति भंग होने की आशंका के चलते दो लोगों का चालान कर दिया। गांव में भी एहतियात के तौर पर पुलिस को तैनात किया गया है।
थानाभवन क्षेत्र के गांव उस्मानपुर में धर्म प्रचार के लिए गांव में कुछ लोग भीड़ के रूप में इकट्ठा होकर एक मकान स्वामी को आवाज लगा रहे थे। गली में शोर शराबा होने पर पड़ोसी व्यक्ति ने ऐसा करने का विरोध किया तो दोनों पक्ष में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा की दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए ओर नोक झोंक शुरू हो गई। इसकी सूचना किसी ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर शांत किया। वहीं इस मामले में एडिशनल एसपी ओपी सिंह ने थानाभवन थाने में दोनों पक्षों को बुलाकर गांव में शांति व्यवस्था कायम करने की अपील की। मामला दो अलग-अलग समुदाय से जुड़ा होने के कारण पुलिस ने भी एहतियात बरतते हुए गांव में फिलहाल पुलिस तैनात कर दी है। वही इस मामले में एक पक्ष के मुस्तकीम पुत्र जमालुद्दीन गांव उस्मानपुर एवं दूसरे पक्ष से राजेंद्र उर्फ बबलू पुत्र पीतम सिंह को शांति भंग की आशंका के चलते दोनों का चालान कर दिया है। थाना प्रभारी सुदेश कुमार ने बताया कि फिलहाल दोनों पक्षों को समझा बुझा दिया गया है। गांव में फिलहाल पुलिस निगरानी कर रही है। अभी शांति व्यवस्था कायम है। दो लोगों का शांति भंग में चालान भी किया गया है।