धूमधाम से निकाली गई बाबा भीमराव अंबेडकर जयंती

धूमधाम से निकाली गई बाबा भीमराव अंबेडकर जयंती

धूमधाम से निकली बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती

थानाभवन- बाबा भीमराव अंबेडकर जयंती का शुभारंभ कस्बे के समाजसेवी अनमोल गर्ग पूर्व चेयरमैन संजय शर्मा एवं समाजसेवी लवी राणा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर बाबा भीमराव अंबेडकर के पद चिन्हों पर चलने के लिए संकल्प लिया गया और उनके जीवन काल के बारे में प्रकाश डाला गया।

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर शोभा यात्रा अंबेडकर भवन से शुरू होकर कस्बे में धूमधाम से निकाली गई। इस अवसर पर हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे। शोभा यात्रा शुरू होने से पहले जयंती आयोजकों ने समाजसेवी अनमोल गर्ग और समाजसेवी लवी राणा संदीप जिंदल पूर्व चेयरमैन संजय शर्मा विनोद सैनी आदि गणमान्य लोगों को प्रतीक चिन्ह एवं पटका पहनाकर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर गणमान्य लोगों ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जीवन काल पर अपने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर ने जो सहयोग इस देश को संविधान लिखकर किया है। इस सयोग को कभी भुलाया नहीं जा सकता। क्योंकि संविधान के कारण ही आज हमें शिक्षा का समान अधिकार एवं देश में समान रूप से जीवन जीने का अधिकार मिला है। संविधान के कारण ही आज हमारा देश दुनिया में लगातार तरक्की की राह पर आगे बढ़ रहा है। शोभा यात्रा अंबेडकर भवन से शुरू होकर कस्बे के मुख्य मार्गों से होते हुए वापस अंबेडकर भवन पर ही समाप्त हुई। इस अवसर पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर सहित देशभक्ति एवं कई अन्य मनमोहक झांकियों ने लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। कस्बे में जगह-जगह हिन्दू मुस्लिम समाजसेवियों द्वारा शीतल पेय पदार्थ की व्यवस्था की गई थी। शोभा यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस बल ने भी सुरक्षा व्यवस्था को संभाला। वही हजारों लोग डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती में शामिल रहे।