पोस्टमार्टम हाउस पर जमकर किया हंगामा, डीएम-एसएसपी ने दिया आश्वासन
हत्यारोपियों पर की जाए कठोर कार्रवाई
युवक की हत्या से गुस्साए परिजनों व ग्रामीणों ने प्रशासन से की मांग
जलालपुर गांव में घर के बाहर कर दी गयी थी युवक की हत्या
शामली। आदर्श मंडी क्षेत्र के गांव जलालपुर में युवक की हत्या की घटना से परिजनों व ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया है। शनिवार को परिजनों व सैंकडों की संख्या में महिलाओं व पुरुषों ने पोस्टमार्टम हाउस पर हत्यारोपितों की गिरफ्तारी, उनके मकानों पर बुल्डोजर चलाने तथा मृतक के परिजनों को मुआवजे की मांग को लेकर जाम लगा दिया। परिजनों व ग्रामीणों के हंगामे, जाम की सूचना से पुलिस विभाग में भी हडकंप मच गया। मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंच गयी। बाद में डीएम व एसएसपी ने जाम लगा रहे परिजनों व ग्रामीणों को आरोपितों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई किए जाने का आश्वासन देकर शांत किया। घटना से गांव में भारी तनाव बना हुआ है। पुलिस हत्यारोपितों की तलाश में ताबडतोड दबिश दे रही है।
जानकारी के अनुसार आदर्श मंडी क्षेत्र के गांव जलालपुर निवासी 19 वर्षीय अनमोल शर्मा उर्फ गोल्डी पुत्र प्रवीण की शुक्रवार की रात तीन युवकों ने घर के बाहर ही गोली मार दी थी तथा फरार हो गए थे। परिजनों व ग्रामीणों की सूचना पर आदर्श मंडी पुलिस मौके पर पहुंची तथा घायल अनमोल को आनन-फानन में उपचार के लिए शामली सरकारी अस्पताल लेकर पहुंची जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने गांव के ही एक युवक आर्यन व उसके अज्ञात साथियों पर अनमोल की हत्या करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा था। सूचना पर एसएसपी अभिषेक, एएसपी ओपी सिंह, सीओ सिटी बिजेन्द सिंह भडाना सहित अन्य पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच गए थे तथा परिजनों को किसी प्रकार शांत किया था। मृत अनमोल बीसीए का छात्र था और नोएडा में रहकर पढाई कर रहा था। अनमोल दीपावली की छुट्टी पर घर आया हुआ था। अनमोल के पिता बीएसएफ में दिल्ली में तैनात है। बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। शनिवार को मृतक के परिजन व सैंकडों की संख्या में महिलाएं व पुरुष पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंच गए तथा हत्यारोपितों की जल्द गिरफ्तारी, उनके मकानों पर बुल्डोजर चलाने तथा मृतक के परिजनों को मुआवजे की मांग को लेकर सडक पर जाम लगा दिया। परिजनों व ग्रामीणों के हंगामें व जाम लगाने की सूचना से पुलिस विभाग में भी हडकंप मच गया। आदर्श मंडी थानाध्यक्ष सहित आसपास के थानों की पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गयी तथा जाम लगा रहे परिजनों व ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन परिजन व ग्रामीण अपनी मांगों पर अडे रहे तथा डीएम-एसएसपी को मौके पर बुलाने की मांग की। बाद में डीएम जसजीत कौर व एसएसपी अभिषेक भी मौके पर पहुंचे तथा परिजनों को आरोपितों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन देकर किसी प्रकार शांत कराया। परिजनों ने एसएसपी से आरोपितों के घरों पर बुल्डोजर चलाने की मांग की लेकिन एसएसपी ने कहा कि सिर्फ गैंगेस्टरों के आरोपितों के मकानों पर ही ऐसी कार्रवाई हो सकती है जिसके बाद परिजनों ने सभी आरोपितों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। एसएसपी अभिषेक ने बताया कि पुलिस हत्यारोपितों की तलाश में दबिश दे रही है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। दूसरी ओर अनमोल की हत्या से गांव में भी तनाव बना हुआ है, लोगों में आरोपितों के खिलाफ भारी गुस्सा नजर आ रहा है।