*महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष में पंचतीर्थी मंदिर में बैठक संपन्न
*महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष में पंचतीर्थी मंदिर में बैठक संपन्न*
थानाभवन में पंचतीथी मंदिर के हॉल में आसपास से आए जिम्मेदार लोगों द्वारा 09 मई को महाराणा प्रताप जयंती अर्पण बेंकट हॉल में मानने के लिए एकजुट होकर सभी को कार्य वितरण किया।
क्षेत्र से आए लोगों द्वारा सभी से वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप जयंती को मानने के लिए आने की अपील की।
वहां पर मौजूद लोगों ने कहा कि महापुरुष सभी के होते हैं और भारत की धरोहर है।हम सभी महपुरूषों की जयंती मनाते भी हैं और जाते भी हैं।
महाराणा प्रताप जी का जीवन स्वाभिमान से ओतप्रोत है। उन्होंने सभी को साथ लेकर जीवंत पर्यंत बाहरी अक्रांताओं के साथ लगभग 20 साल निरंतर लड़ते रहे और वीरगति को प्राप्त हुए।जिसमे उनके घोड़े चेतक की कहानी भी पाठ्यपुस्तकों में पढ़ाई जाती हैइस मौके पर ठाकुर गुलाब सिंह,प्रमोद प्रधान कादरगढ़,कपिल राणा, बृजेश प्रधान हरड़,नरपत राणा,सुरेश पुंडीर,नरेद्र प्रधान मानकपुर,कुलदीप राणा, अनिवेश पुंडीर,नेपाल राणा,ठाकुर रामचरण आदि उपस्थित रहे।