साधन सहकारी समिति के सभापतियो का स्वागत कार्यक्रम आयोजित

साधन सहकारी समिति के सभापतियो का स्वागत कार्यक्रम आयोजित
ब्यूरो अवनीश शर्मा
थानाभवन- पूर्व मंत्री के कैंप कार्यालय पर साधन सहकारी समिति के चुने गए सभा पतियों का फूल माला एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नवनिर्वाचित सभापतियो को शुभकामनाएं दी।
पूर्व मंत्री सुरेश राणा के थानाभवन कैंप कार्यालय पर नवनिर्वाचित बीजेपी समर्थित साधन सहकारी समिति के सभापतियों का स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें अंबेटा याकूबपुर से रवि चौधरी जलालाबाद से मदन सैनी हसनपुर लुहारी से आदित्य चौधरी भैसानी से पवन उर्फ भानु रायपुर हिरणवाड़ा से मनोज सिंह गढ़ी अब्दुल्ला से चौधरी राजेश यारपुर से राकेश शर्मा एवं महावतपुर से राजेंद्र सिंह को फूल माला पहनाकर उनका स्वागत पूर्व कैबिनेट मंत्री के बड़े भाई नरेश राणा ने किया। उन्होंने सभी को मिठाई खिलाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर बीजेपी नेता ठाकुर सोमबीर सिंह ने भी सभी को शुभकामनाएं दी एवं फूल माला पहनाई। अन्य बीजेपी कार्यकर्ता भी कार्यक्रम में पहुंचे थे। यहां सभी ने एक साथ नवनिर्वाचित सभापतियों का स्वागत किया और उन्हें शुभकामनाएं दी। ठाकुर सोमबीर सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा आम लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए काम करती है। इसलिए जनता भी कोई भी चुनाव हो भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों पर विश्वास जताती है।