बिना नंबर प्लेट के सरपट दौड़ रहे वाहन

बिना नंबर प्लेट के सरपट दौड़ रहे वाहन

बहसूमा। बहसूमा क्षेत्र में परिवहन नियमों को दरकिनार कर वाहन सड़कों पर फर्राटा भर रहे हैं।तमाम लोग नंबर प्लेटों पर बिना नंबर लिखवाए ही गाडियां दौड़ा रहे हैं। प्रशासन की उदासीनता की वजह से चालक बेखौफ वाहन दौड़ा रहे हैं।बता दें कि वाहनों के आगे और पीछे दोनों ओर प्लेटों पर नंबर लिखवाने का नियम है। प्लेट पर किसी प्रकार की कोई डिजाइन न होकर केवल स्पष्ट निर्धारित आकार में सामान्य तरीके से नंबर लिखे होने चाहिए। परंतु बहसूमा कस्बे व रामराज चौकी क्षेत्र में चालक नियमों की अवहेलना कर बेखौफ वाहन दौड़ा रहे हैं।कुछ वाहनों पर तो प्लेट पर नंबर ही नहीं है और कुछ प्लेट पर लिखें नंबर भी स्पष्ट तरीके से नहीं लिखे होते हैं। कई वाहनों की नंबर प्लेटों पर नंबर की जगह किसी राजनीतिक पार्टी व जाति के साथ ही विभागों के पद व नाम लिखे रहते हैं।कई तो सड़क पर बिना नंबर प्लेट के ही दौड़ रहे हैं।इन वाहनों पर सवार लोग जांच के दौरान राजनितिक पार्टी व विभागीय कर्मचारी होने का रौब भी दिखाते हैं। अधिकांश वाहनों पर तो नंबर इतने स्टाइलिश तरह से लिखे होते हैं कि कोई नंबर ही नहीं समझ पाता है।वही कई वाहनों पर नंबर प्लेट भी अलग तरह की डिजाइन के लगे होते हैं। किसी वाहन का नंबर प्लेट चमकदार तो किसी की छोटे साइज व अन्य डिजाइन में लगे होते हैं। इसके चलते प्लेटों पर लिखे नंबर स्पष्ट ही नहीं होते।कई वाहन चालक तो प्लेटों पर बिना नंबर लिखवाए ही वाहन दौड़ा रहे हैं।