ताला तोड़कर तीन पशुओं को ले गए चोर, दी तहरीर
संवाददाता सीआर यादव
अमीनगर सराय। क्षेत्र के रामनगर गांव में किसान के घेर में बंधे पशुओं को चोरों ने ताला तोड़कर चोरी कर लिया। सुबह जब पशु मालिक घेर में पहुंचा तब उसे चोरी की जानकारी हुई। पीड़ित ने थाने में अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर पशु बरामदगी की मांग की।
रामनगर निवासी रामकुमार गिरी ने थाने में दिए शिकायती पत्र में बताया कि, शाम को पशुओं को चारा करने के बाद घेर में ताला लगाकर घर आ गए थे ,सुबह जब वह पांच बजे दूध निकालने के लिए घेर में पहुंचे ,तो वहां गेट का ताला टूटा मिला। अंदर देखा तो एक भैंस,एक भैंसा व एक कटिया नही थी। तीनों पशुओं को रात में चोरी कर लिया गया। तीनों पशुओं की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए बताई गई।
पीड़ित ने थाने में अज्ञात में चोरी की तहरीर देकर पशुओं की बरामदगी की मांग की। थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह का कहना है कि, जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जायेगा।