नेत्र चिकित्सा कैंप में 136 मरीजों की आंखो की जांच , 14 के नेत्रों में मिला मोतियाबिंद, होंगे आपरेशन

नेत्र चिकित्सा कैंप में 136 मरीजों की आंखो की जांच , 14 के नेत्रों में मिला मोतियाबिंद, होंगे आपरेशन

संवाददाता सीआर यादव

अमीनगर सराय।चौ हरलाल मैमोरियल ट्रस्ट द्वारा निशुल्क नेत्र चिकित्सा कैंप का आयोजन ट्रस्ट के मुख्य कार्यालय पर किया गया।शिविर में 136 मरीजों के नेत्रों का परीक्षण कर दवाइयां दी गई। शिविर का शुभारंभ , मां अम्बा बालिका डिग्री कॉलेज ग्वालीखेडा के प्राचार्य डॉ राजीव गुप्ता ने फीता काटकर किया ।

शिविर में एडीके जैन नेत्र अस्पताल की टीम द्वारा 136 मरीजों की आंखो की निशुल्क जांच कर दवाई उपलब्ध कराई। इसके अलावा 14 मरीजों को मोतियाबिंद के आपरेशन के लिए चयनित कर अस्पताल भेजा गया। 

इस मौके पर डॉ राजीव गुप्ता ने कहा कि, ट्रस्ट ने नेत्र चिकित्सा शिविर का बड़ा बीडा‌ उठाया है, निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का जरूरतमंद लोगों को लाभ मिला है। ट्रस्ट के चैयरमेन एड रणवीर चौधरी खट्टा ने अतिथियों का सम्मान व स्वागत फूल-मालाओं से किया ।कार्यक्रम का संचालन टीना चौधरी ने किया ।

इस अवसर पर सुमंत उपाध्याय, सोमपाल मलिक, नेहा प्रजापति, आसिफ इकबाल, राजकिशोर प्रधान, नवीन तोमर, अनुज डेढ़ा, सचिन अहलावत, डॉ० क्षितिज अहलावत, रवि चौधरी, शोभा शर्मा, शशि शर्मा, काजल त्यागी, श्यामा त्यागी, समरीन, जायदा, शीबा, मीनाक्षी शर्मा, मुन्नी, देवेंद्र चौधरी, मोनिका प्रजापत, गुड्डी, बबिता देवी, विशाल शर्मा ,परी आदि उपस्थित रहे ।