सडक दुर्घटना में मृत होमगार्ड चंद्र विकास की पत्नी को दिया 30 लाख का चैक , 5 लाख की मदद के लिए मांगा प्रस्ताव
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत । होमगार्ड की सडक दुर्घटना में मृत्यु होने पर संवेदनशील जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने मृतक की पत्नी को बैंक की ओर से दिलाया तीस लाख की अनुग्रह राशि का चैक, इसके साथ ही राज्य सरकार की ओर से हिट एंड रन की स्थिति में मृतक के परिवार के लिए राज्य सरकार की ओर से पांच लाख की मदद दिलाने के लिए जिला कमांडेंट को प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए।
बता दें कि,तहसील क्षेत्र बड़ौत के गांव गुराना के निवासी होमगार्ड् चंद्र विकास की सड़क दुर्घटना में गतवर्ष 23 दिसंबर को मृत्यु हो गई थी,जिनका एचडीएफसी बैंक शाखा बड़ौत में सैलरी अकाउंट था। एचडीएफसी की तरफ से मृतक होमगार्ड चंद्र विकास की पत्नी रमनतेस को जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने 30 लाख का चेक देकर आर्थिक मदद की ।
इस अवसर पर आशीष भाटिया क्लस्टर ,बृजमोहन शर्मा शाखा प्रबंधक ,रोहित कुमार चौधरी शाखा प्रबंधक बड़ौत जिला कमांडेंट होमगार्ड दीपक श्रीवास्तव मौजूद रहे। बताया गया कि, एचडीएफसी में खाते 9 माह पहले खुलवाए गये थे, जिनके द्वारा खाताधारक की दुर्घटना में मृत्यु होने पर तीस लाख की मदद की बात कही गई थी।