भ्रूण हत्या रोकने की प्रेरणा काम आई, बेटियों को मिल रहा है सम्मान , बढ रही हैं हर क्षेत्र में आगे : राम रहीम

भ्रूण हत्या रोकने की प्रेरणा काम आई, बेटियों को मिल रहा है सम्मान , बढ रही हैं हर क्षेत्र में आगे : राम रहीम

संवाददाता मनोज कलीना

बिनौली। संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां ने शनिवार को शाह सतनाम जी आश्रम बरनावा से ऑनलाइन गुरुकुल के माध्यम से रूहानी सत्संग किया |

 रूहानी सत्संग के दौरान साध-संगत को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ,इस भयानक कलियुग में यानी चल रहे इस समय में ,जो लोग राम-नाम के लिए आते हैंं, परम पिता परमात्मा की भक्ति इबादत के लिए आते हैं, उनको मालिक खुशियों से नवाजे। बेटियों को अबला नहीं सबला बनाओ ,के बारे मेंं कहा कि ,सन् 1990 में हम आए और हमने खूब कोशिश की ,भ्रूण हत्या नहीं होनी चाहिए। 1990, 91, 92, 93 से लगातार ये सिलसिला आगे बढ़ता रहा। आज बड़ी खुशी है ,बेटियों को वो मान-इज्जत बख्श रहे हैंं हमारे देश के लोग और हमारे समाज में बेटियां आगे बढ़ रही हैं। मालिक से दुआं करते हैं कि बेटियां यूं ही समाज में आगे बढ़ती रहें।