भाई ने भाई के ईख की फसल में लगाई, पुलिस जांच में जुटी
संवाददाता राहुल राणा
दोघट। एक भाई ने अपने भाई से विवाद के चलते उसके ईंख की फसल को किया आग के हवाले | नामजद तहरीर देकर भाई के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर पुलिस ने जांच कर सख्त कार्रवाई का दिया आश्वासन |
टीकरी टाऊन निवासी बबलू सिंह ने अपने भाई पर लगाया ईख की फसल आग के हवाले करने का आरोप |दोघट थाने पर तहरीर देकर बताया कि, वह दिल्ली नौकरी करता है | कस्बे में उसके ही सगे भाई ,साहब सिंह ने उसके खेत में खड़ी दो बीघा गन्ने की फसल में आग लगा दी। इंस्पेक्टर दोघट किरनपाल सिंह के अनुसार मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है आरोपी को शीघ्र पकड़ लिया जाएगा।