भाकियू तोमर का धरना प्रदर्शन रंग लाया,मलकपुर चीनी मिल से बागपत सोसाइटी का ₹ 4.10 करोड़ का बकाया भुगतान कराया
ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक
बागपत। मलकपुर शुगर मिल द्वारा गन्ना मूल्य के बकाया भुगतान की लेटलतीफी से परेशान बागपत सोसाइटी से संबद्ध किसानों के 4.10 लाख का भुगतान कराने का दावा भाकियू तोमर के जिलाध्यक्ष नीटू नैन उर्फ बोक्का भाई द्वारा किया गया है |
बताया कि, किसानों के बकाया गन्ना भुगतान में बहुचर्चित मलकपुर चीनी मिल ने किसानों को त्यौहारों के मौके पर 4 करोड़ 10 लाख रुपए का बागपत सोसाइटी का 31 मार्च तक गन्ना भुगतान कर दिया है। बता दें कि, किसानों के गन्ना बकाया भुगतान को लेकर भाकियू तोमर के जिलाध्यक्ष नीटू नैन उर्फ बोक्का भाई कई बार धरना प्रदर्शन तक कर चुके हैं |
भारतीय किसान यूनियन तोमर के जिलाध्यक्ष ने कहा कि, किसानों का जो मलकपुर मिल द्वारा बागपत सोसाइटी का गन्ना भुगतान किया गया है , वह काबिले तारीफ है और समय-समय पर बाकी किसानों का भी गन्ना भुगतान मिल जाना चाहिए, जिससे किसान को उसकी मेहनत की कमाई मिल सके |
उन्होंने सभी किसान भाइयों से भी अपील करते हुए कहा कि, जल्द ही भारतीय किसान यूनियन तोमर अन्य मिलों पर बकाया गन्ना भुगतान को लेकर धरने प्रदर्शन की घोषणा करेगी |