लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील

लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील

पउप्र संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल की बैठक में प्रदेशाध्यक्ष ने किया आहवानl

शामली। पउप्र संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेशाध्यक्ष घनश्यामदास गर्ग ने व्यापारियों से आहवान किया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मेरा पहला वोट देश के लिए, का अनुसरण करते हुए लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक वोट करने का आहवान किया है।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सुभाष चौंक स्थित कार्यालय पर आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए घनश्यामदास गर्ग ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों से अपील की है कि मेरा पहला वोट देश के लिए, इस सूत्र का अनुसरण करते हुए कन्फेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स ने केन्द्रीय मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को पत्र भेजकर आग्रह किया है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में वोटों का प्रतिशत बढ़ाने के लिए देश के 48000 से ज्यादा व्यापारिक संगठनों ने उनके साथ सहयोग करने का निर्णय लिया है, क्योंकि देश के 140 करोड लोगों का सबसे पहले संपर्क सूत्र है तो वह व्यापारी की दुकान है, इस नाते इस अभियान में लोकसभा चुनाव में वोटों का प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देश के व्यापारी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर लोकसभा चुनाव में वोटों की प्रतिशत अधिक से अधिक हो सके। उन्होंने बैठक में मौजूद व्यापारियों से भी मतदान करने व अन्य लोगों को भी वोट करने के लिए जागरूक करने का आहवान किया। इस अवसर पर सुभाष चंद्र धीमान, नरेंद्र अग्रवाल, मनोज मित्तल, ऋषभ जैन, पवन गोयल, राजीव गर्ग आदि भी मौजूद रहे।