इंटर कॉलेज के प्रबंधक पर फर्जी वाड़े का आरोप, मुख्यमंत्री से शिकायत

अपने सगे संबंधियों एवं रिश्तेदारों को चुनाव से पहले सदस्य बनाने की सांठगांठ

इंटर कॉलेज के प्रबंधक पर फर्जी वाड़े का आरोप, मुख्यमंत्री से शिकायत

इंटर कॉलेज के प्रबंधक पर फर्जी वाड़े का आरोप, मुख्यमंत्री से शिकायत

- अपने सगे संबंधियों एवं रिश्तेदारों को चुनाव से पहले सदस्य बनाने की सांठगांठ

- समिति के सदस्यों ने मुख्यमंत्री को भेजा शिकायती पत्र

- खेल मैदान की आरक्षित भूमि को ठेके पर देकर किया जा रहा है धन अर्जित

थानाभवन- किसान इंटर कॉलेज की समिति के चुनाव गठन का समय बीत जाने के बावजूद भी प्रबंधक एवं समिति के कुछ सदस्यों द्वारा सांठ गांठ कर समय से चुनाव नहीं कराने व चुनाव से पहले अपने परिवार के एक से अधिक सदस्यों एवं अपने लोगों को साधारण सभा का सदस्य बनाने का आरोप लगा। समिति के सदस्यों ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजा है। खेल मैदान की आरक्षित भूमि को भी ठेके पर देकर फसल उगाकर अवैध धन अर्जित करने की शिकायत की गई है।

शामली जनपद के कस्बा थानाभवन में स्थित किसान इंटर कॉलेज की समिति भारतीय संस्कृति प्रचारिणी सभा थानाभवन के नाम से रजिस्टर्ड है।जो त्रिस्तरीय चुनावी सभा है जिसमें प्रत्येक 3 वर्ष में चुनाव होना अनिवार्य है। लेकिन फरवरी माह में समिति के चुनाव कराए जाने थे। समिति के सदस्य पूरण सिंह एवं धर्मपाल सिंह व अन्य स्थानीय लोगों हिम्मत सिंह राजेश आदि ने मुख्यमंत्री को एक शिकायती पत्र भेजकर आरोप लगाया है कि किसान इंटर कॉलेज में वर्तमान में समिति में अध्यक्ष एवं समिति के कई पदाधिकारी मिलकर साँठ गांठ से कॉलेज में फर्जी वाड़ा कर रहे हैं। आरोप है कि पिछले कई दशकों से खेल मैदान की 22 बीघा आरक्षित भूमि को भी अपने लोगों को ठेके पर देकर अवैध रूप से धन अर्जित किया जा रहा है। जिस जमीन में फसल उगाई जा रही हैं। उससे अर्जित धन को ना तो स्कूल के बैंक खाते में जमा किया गया है और ना ही उसका कोई हिसाब किताब है। पूर्व में की गई शिकायत पर कागजी खानापूर्ति कर दी गई थी। सदस्यों ने आरोप लगाया कि उक्त लोगों ने समिति की चुनाव प्रक्रिया के लिए समिति के सदस्यों को चुनाव के लिए कोई भी सूचना रजिस्टर्ड डाक से नहीं भेजी और ना ही उन्हें कोई मौखिक सूचना दी गई है। चुनाव प्रक्रिया से पहले होने वाली बैठक में भी उन लोगों को नहीं बुलाया गया। बैठक में कुछ लोगों ने फर्जी वाडे से अपने परिवार के कई-कई सदस्यों एवं अपने सगे संबंधियों और रिश्तेदारों को साधारण सभा का सदस्य बनने के लिए प्रस्ताव पास कर दिया है। जिससे भविष्य में समिति के चुनाव में उक्त लोग अपना आधिपत्य जमा सकें। आरोप है कि उक्त लोगों ने पिछली बार होने वाले चुनाव में भी समिति के कार्यकाल समाप्त होने के बाद नियम विरुद्ध समिति का नवीनीकरण कराया था। जबकि नियमानुसार 1 अप्रैल से लेकर 30 मार्च तक वार्षिक बजट के लिए भी बैठक में प्रस्ताव पारित करना होता है इसके लिए भी कोई बैठक नहीं की गई। उक्त लोग इंटर कॉलेज में जमकर फर्जीवाडा कर रहे हैं जो छात्र हित एवं सामाज हित में नहीं है। इस संबंध में समिति के सदस्यों का कहना है कि उन्होंने मुख्यमंत्री को लिखित में शिकायती पत्र भेजा है। उक्त लोगों का कृत्य अपराधिक है। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई होनी चाहिए। वह इस मामले की जांच कर समिति को सरकार के नियंत्रण में देने की मांग करते हैं। जिससे छात्रों का भविष्य से खिलवाड़ ना हो एवं इंटर कॉलेज में विकास कार्य हो सके। शिकायत करने वालों में हिम्मत सिंह सैनी, अमित कुमार, राजेश कुमार, अजय कुमार, दिनेश कुमार सैनी, प्रमोद कुमार, उमेश कुमार, नेत्रपाल सैनी, अमित कुमार, श्रवण कुमार आदि लोग शामिल हैं।