लोकतंत्र की शक्ति मतदाता में निहितः संतोष कुमार सिंह

लोकतंत्र की शक्ति मतदाता में निहितः संतोष कुमार सिंह
एडीएम ने मतदाता सूची पुनरीक्षण के विशेष अभियान का किया शुभारंभ
सेंट आरसी कालेज आफ हायर एजुकेशन में आनलाइन वोटर रजिस्ट्रेशन सेंटर का किया शुभारंभ

शामली। भारत निर्वाचन आयोग एवं उत्तर प्रदेश निर्वाचन आयोग के निर्देश पर स्वीप शामली के तत्वावधान में बुधवार को मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण अभियान के तहत एडीएम संतोष कुमार सिंह ने ऑनलाइन वोटर रजिस्ट्रेशन सेंटर का शुभारंभ किया। उन्होंने 18 साल की आयु पूरी कर चुके युवाओं को मतदाता सूची में नाम दर्ज करने का आहवान किया।
जानकारी के अनुसार बुधवार को शहर के सेंट आरसी कालेज आफ हायर एजुकेशन में स्वीप शामली के तत्वावधान में मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण अभियानके तहत ऑनलाइन वोटर रजिस्ट्रेशन सेंटर का शुभारंभ एडीएम संतोष कुमार सिंह ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एडीएम ने कहा कि भारत में लोकतंत्र की समस्त शक्तियां मतदान में निहित है, सूचित मतदाता जागरूकता मतदाता और शत प्रतिशत नैतिक मतदान इसी को आधार बनाकर एक स्वस्थ और सशक्त लोकतंत्र की स्थापना में प्रत्येक युवा को अपनी लोकतांत्रिक जिम्मेदारी निभानी चाहिए। इस मौके पर एडीएम ने युवाओं को मतदान की शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर स्वीप नोडल अधिकारी सरदार सिंह ने कहा कि भारत युवाओं का देश है इसलिए युवाओं का मतदाता के रूप में अधिक से अधिक पंजीकरण हम सभी का लक्ष्य होना चाहिए। स्वीक कोआर्डिनेटर डा. अजय बाबू शर्मा ने बताया कि स्वस्थ और समग्र मतदाता सूची मतदान की पहली सबसे महत्वपूर्ण सीढी है। वे युवा जो 1 जनवरी 2023 को 18 साल की आयु पूरी कर चुके हैं वे मतदाता के रूप में दो प्रकार से पंजीकरण कर सकते हैं। ऑनलाइन वोटर सर्विस पोर्टल पर जाकर या बीएलओ के माध्यम से फार्म-6 भरकर। पावर पाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रशिक्षण देते हुए उन्होंने बताया कि कालेजों के युवाओं को अधिक से अधिक ऑनलाइन पंजीकरण कर डिजिटल इंडिया के लक्ष्य को पूर्ण करना चाहिए। महिला मतदाता जागरूकता की जिला ब्रांड अम्बेसडर विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कैराना की प्राध्यापिका डा. डोली ने युवाओं को प्रेरित करते हुए बताया कि भारतीय लोकतंत्र में महिलाओं को लोकतंत्र की स्थापना का अधिकार अन्य कई देशों की तुलना मेंसबसे पहले मिला लेकिन महिलाओं को और विशेष रूप से युवा महिला मतदाताओं को लोकतंत्र की धारा में सक्रिय रूप से अग्रणी भूमिका में आना चाहिए। इस अवसर पर एसडीएम वीशू राजा, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी देवेन्द्र सिंह, सह स्वीप कोआर्डिनेटर  सुनील कुमार, राजन, राकेश, नंदकिशोर मित्तल, नेहा गिरी, अर्चना, मेघा, अंजली, तृप्ति, शिवानी, कालेज प्राचार्य डा. नितिन वत्स, साक्षी चौधरी, गौरव शर्मा, वीरेन्द्र शर्मा, सोनू मलिक, मोहित कुमार, गरिमा शर्मा, सुमित, विधि श्योराण, रजनी शर्मा आदि भी मौजूद रहे।