अर्थशास्त्री बनना चाहता है जिला टॉपर, आर्थिक संकट से जूझ रही दुनिया के लिए अर्थशास्त्रियों की महत्वपूर्ण भूमिका: शिवांश

अर्थशास्त्री बनना चाहता है जिला टॉपर, आर्थिक संकट से जूझ रही दुनिया के लिए अर्थशास्त्रियों की महत्वपूर्ण भूमिका: शिवांश

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा।सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12 की परीक्षा में जिला टॉप करने वाले गुरुकुल विद्यापीठ के छात्र शिवांश को देश का बडा अर्थशास्त्री बनने की इच्छा है तथा इसके लिए उसने मछली की आंख की तरह लक्ष्य बना रखा है।

ब्लाक क्षेत्र के फिरोजपुर गांव के प्रवेश त्यागी और रजनी त्यागी के होनहार पुत्र शिवांश का कहना है कि ,उसकी बचपन से ही रुचि अर्थशास्त्र में रही है। वह इसमें उच्च शिक्षा तक जाकर देश का बडा अर्थशास्त्री बनना चाहता है। शिवांश ने बताया कि ,दुनिया भर के देश आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं। ऐसे में अर्थशास्त्रियों की भूमिका और भी बढ गई है। 

शिवांश ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरूकुल विद्यापीठ के शिक्षकों और माता पिता को दिया। वहीं शिवांश की माता रजनी त्यागी ने बताया कि, वह संस्कार, सौहार्द और नियमित अध्ययन के साथ ही अनुशासन प्रिय होने के साथ ही जिला टाप करने पर हमें बेहद खुशी है।