कोताना में राजकीय पोलिटेक्निक के नव प्रवेशित छात्रों के लिए हुआ ज्ञान और उत्साह से भरपूर कार्यक्रम

कोताना में राजकीय पोलिटेक्निक के नव प्रवेशित छात्रों के लिए हुआ ज्ञान और उत्साह से भरपूर कार्यक्रम

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बडौत | कोताना स्थित राजकीय पोलिटेक्निक कालेज का नया सत्र प्रारम्भ | प्रधानाचार्य लखमीचंद ने छात्रों का उत्सावर्धन, मेलजोल, संस्थान से परिचय के साथ ही उज्ज्वल भविष्य के लिए अध्ययन, अभ्यास और लगन पर जोर दिया |

वरिष्ठ प्रवक्ता मधुबन प्रसाद, श्रुति भारद्वाज व तरुण कुमार ने छात्रों को विभिन्न संकायों तथा सफलता पूर्वक अध्ययन के बाद प्लेसमेंट की भी जानकारी दी | इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए |