स्टडी टू सक्सेस में धूमधाम से मनाया गया दीपावली महोत्सव, प्रतियोगी पुरस्कृत
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत। नगर के गर्ग एन्क्लेव स्थित स्टडी टू सक्सेस इंस्टीट्यूट एवं ब्याएज डांस स्टूडियो द्वारा दीपावली महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया।
इस दौरान आयोजित दीया मेकिंग कंप्टीशन व रंगोली कंप्टीशन में बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इसमें ग्यारह कक्षा ने बाजी मारी। दीया मेकिंग में शान्वी ने प्रथम स्थान, कनिका ने द्वितीय स्थान तथा विराज ने तृतीय स्थान पर बाजी मारी।
इस मौके पर इंस्टीट्यूट के फाउंडर व सीईओ शुभम सिंघल तथा एमडी तनिषा सिंह के अलावा शिवम शर्मा, अंकुश कुमार, हर्ष आर्य, प्रियंका चौहान, खुशी राज शर्मा, रिया ठाकुर, मनीष, सूरज, सागर नितिन आदि इंस्टीट्यूट के सभी अध्यापक मौजूद थे।