बसी गांव में पेड पर लटका मिला बुजुर्ग का शव
संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा।बसी गांव में एक बुजुर्ग का शव पेड पर लटका मिला। परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए अंतिम संस्कार कर दिया।
बताया गया है कि, बुजुर्ग का परिजनों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। बुजुर्ग इससे क्षुब्द होकर बिना किसी को बताए खेतों में चला गया। तलाश करने पर उसका शव एक पेड से लटका मिला। परिजनों ने शव को उतार कर बिना पुलिस को सूचना दिए अंतिम संस्कार कर दिया। कोतवाल राजबीर सिंह का कहना है कि ,पुलिस टीम भेजकर मामले की जांच कराई जाएगी।