देश के ईट भट्टा मालिक रामलीला मैदान से संसद तक करेंगे प्रदर्शन,10 नवंबर को बागपत से सैकड़ों लोग होंगे शामिल : नीरज नैन

ब्यूरो डा योगेश कौशिक
बागपत। जनपद की ईंट निर्माता समिति एक महत्वपूर्ण बैठक समिति के मुख्यालय वैष्णो ब्रिक फील्ड पर आयोजित हुई, इसमें अखिल भारतीय ईंट निर्माता महासंघ के आह्वान पर उत्तर प्रदेश ईट निर्माता समिति के तत्वाधान में सरकार की बेरुखी से नाराज, भारत के समस्त ईंट भट्टा स्वामी 10 नवंबर को रामलीला मैदान नई दिल्ली से संसद तक प्रदर्शन करेंगे।
ईंट निर्माता समिति के महामंत्री नीरज नैन ने बताया कि ,उद्योग की बढ़ी हुई जीएसटी एवं कोयले के दामों में अत्यधिक बढ़ोत्तरी आदि विभिन्न समस्याओं के कारण संपूर्ण भारत का भट्टा स्वामी ,अपने उद्योग को बचाने के लिए मजबूरी में रामलीला मैदान से अपनी वेदना भारत सरकार तक पहुंचाएंगे।
तय किया गया कि,10 नवंबर को बागपत से भी सैकड़ों की संख्या में भट्टा मालिक व मजदूर दिल्ली की तरफ कूच करेंगे। दिल्ली में रामलीला मैदान से प्रदर्शन के उपरांत प्रत्येक भट्टा स्वामी पैदल मार्च कर संसद तक जाएंगे।
समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने बताया कि ,उद्योग हित की लड़ाई में जनमानस के आवास एवं इस उद्योग से जुड़े श्रमिकों की रोजी-रोटी पर भी संकट है। यह उद्योग सस्ता आवास एवं लाखों जुड़े श्रमिकों को रोजगार देता है। सरकार की इस उद्योग के प्रति अनदेखी से संपूर्ण भारत में लगभग 3 करोड़ श्रमिक बेरोजगार होंगे, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी सरकार की होगी।
इस मौके पर समिति के संरक्षक आनंदपाल राणा, इंद्रपाल, समिति के कोषाध्यक्ष विनोद गोयल, अरुण ढाका, पंकज, पप्पू गोयल, नवीन जैन, राजेश सिंघल, गुलाब सिंह, कुलदीप शर्मा, ओम सिंह राणा, सतीश मास्टर आदि उपस्थित थे।