ग्राहकों के पचास लाख रुपये लेकर फरार हुआ सुनार

ग्राहकों के पचास लाख रुपये लेकर फरार हुआ सुनार

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा।कस्बे से एक सुनार अपने ग्राहकों के 50 लाख से अधिक रुपए लेकर फरार हो गया। पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

कस्बे के छोटा बाजार में एक सुनार सोने चांदी के आभूषण बनाने का काम करता था। कस्बे के अंसार ने उसे पुत्री की शादी के सोने के जेवर बनाने के लिए आठ लाख रुपए नगद और एक लाख रुपए से अधिक के पुराने जेवर दिए थे। इसी तरह 10 अन्य कस्बावासियों ने उसे जेवर बनाने के लिए 40 लाख रुपए से अधिक की नगदी दी थी। दो दिन पहले सुंनार सारी नगदी को लेकर फरार हो गया। वह चुपके से अपना मकान भी बेच गया। 

अंसार ने कोतवाली में घटना की तहरीर देते हुए आरोपी सुनार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। अंसार का आरोप है कि ,पुलिस ना तो उसकी रिपोर्ट दर्ज कर रही है और ना ही आरोपी सुनार के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। उसने पुलिस अधीक्षक से रिपोर्ट दर्ज करवाने और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।