आँखें के पर्यावरण रक्षकों ने नव दम्पति शिवानी व रविकुमार को भेंट किया पौधा

आँखें के पर्यावरण रक्षकों ने नव दम्पति शिवानी व रविकुमार को भेंट किया पौधा

संवाददाता अमित जैन

छपरौली। क्षेत्र के गाँव तिलवाड़ा में सनातन पद्धति से संपन्न हुए शादी समारोह में नवदम्पत्ति शिवानी व रविकुमार पुत्र कृष्ण प्रजापति को सामाजिक संस्था आँखें के पर्यावरण रक्षक समाजसेवी आरआरडी उपाध्याय एवं चेयरमैन धूम सिंह ने पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश देते हुये "विवाह संस्कार में पौधा रोपण संस्कार अभियान" के तहत पौधा भेट किया।

 समाजसेवी आरआरडी उपाध्याय ने कहा कि ,जो स्थिति हमने अपनी महत्वाकांक्षा को पूरी करने के लिए उत्पन्न की है; वह प्रकृति व पर्यावरण का उपहास है। 48% से अधिक तापमान असंतुलित मौसम चक्र विश्व में होने वाली भयानक तबाही का संकेत है ,फिर भी हम पृथ्वी पर उत्पन्न होने वाले इस संकट को नज़र अंदाज़ कर रहे हैं।

चेयरमैन धूम सिंह ने कहा, आँखें द्वारा संचालित पौधारोपण अभियान पर्यावरण के प्रति जागरूकता की एक कड़ी है,जो हमें प्रदूषित पर्यावरण से उत्पन्न संकट से बचा सकती है। आँखें के पवित्र पौधा रोपण अभियान में हमें सभी को सहभागिता अदा करनी चाहिए।

 इस अवसर पर चेयरमैन धूम सिंह, धनपाल प्रजापति, समाजसेवी आरआरडी उपाध्याय, गुलाब प्रजापति, बाबू राम, रामबली, अंकित, गुलशन, गौरव, विकास, हरबीर सिंह, बंटी, नितिन, मोहित, सन्नी, सुनीता देवी, रोशन देवी, बालेश, रश्मि, मिन्टों देवी, मुकेश देवी आदि उपस्थित रहे।