स्वर्ण रथयात्रा महोत्सव 18 को, जैन समाज द्वारा तैयारियां शुरू

स्वर्ण रथयात्रा महोत्सव 18 को, जैन समाज द्वारा तैयारियां शुरू

संवाददाता आशीष चंद्रमौलि

बडौत।अजितनाथ भगवान का स्वर्ण रथयात्रा महोत्सव 18 सितंबर को धूमधाम से मनाया जायेगा।इसके लिए

जैन संत विशुभ्र सागर जी महाराज के संरक्षण में तैयारियां शुरू हो गई हैं। 

मीडिया प्रभारी वरदान जैन ने बताया कि , दसलक्षण पर्व के समापन पर, श्री अजितनाथ भगवान की स्वर्ण रथ यात्रा मुनि श्री विशुभ्र सागर महाराज के सानिध्य मे दोपहर 12 बजे श्री 1008 अजितनाथ दिगंबर जैन प्राचीन मंदिर मंडी से प्रारंभ होकर कैनाल रोड, गांधी रोड ,अतिथि भवन, महावीर मार्ग होते हुए दिगंबर इंटर कॉलेज के पांडुकशिला मैदान में पहुंचेगी।पांडुकक्षिला पर अजितनाथ भगवान की प्रतिमा का अभिषेक होगा। इस दौरान भव्य मेले का भी आयोजन किया जाएगा। 

रथ यात्रा महोत्सव में सम्मिलित होने के लिए अन्य राज्यों व शहरों से भी हजारों जैन श्रद्धालु नगर में पहुंचेंगे। बताया कि,रास्ते में जगह-जगह अनेक जैन संस्थाओं के द्वारा प्रभावना वितरण भी किया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारियों मे अध्यक्ष सुभाष जैन और महामंत्री राजकुमार जैन के नेतृत्व मे मेला मंत्री मुकेश जैन, संजय जैन, अंकुर जैन, अखिलेश जैन और जोर शोर से जुटे हुए हैं।