यश ने केरल में जीता कांस्य पदक, 20 अन्य निशानेबाज भी नेशनल के लिए हुए क्वालीफाई

संवाददाता मनोज कलीना
बिनौली |केरल में हुई शूटिंग चैम्पियनशिप में बिनौली राईफल क्लब के शूटर यश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीता। कोच सचिन कौशिक ने बताया 17 से 22 अक्टूबर तक केरल के तिरुअनन्तपुरम में 31वीं जीवी मावलंकर शूटिंग चैंपियनशिप में यश तोमर ने दस मीटर एयर पिस्टल सब यूथ पुरुष वर्ग स्पर्धा में 373/400 का स्कोर बनाकर कांस्य पदक जीता।
इस दौरान चैम्पियनशिप में क्लब के हर्ष,अर्श, अश्विन, वंशिका, अंश, अतुल, मनु, उदित सहित 20 शूटरों ने नेशनल चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई किया ,जो आगामी 20 नवंबर से भोपाल में शुरू होगी। पदक विजेता को उपेंद्र धामा, गगन धामा, राजीव गोस्वामी, सुधांशु जैन, ऋषभ जैन आदि ने पुरस्कृत किया।