9 सितम्बर को बसी में युवक को गोली मारने वाले दो धरे गए, दो अभी भी फरार
संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा।क्षेत्र के बसी गांव में युवक को गोली मारकर फरार हुए दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया तथा उनके पास से घटना में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद किया है।
बसी गांव में 9 सितंबर की देर शाम अनुज और उसकी मां घर पर थे,तभी गांव के ही चार युवक वहां पहुंचे।इसके साथ ही उन्होंने मकान में घुसकर अनुज की मां के साथ गाली गलौज की, जिसका अनुज ने विरोध किया ,तो जान से मारने के लिए उसे पर फायर झोक दिया। गोली उसके कान को चीरते हुए निकल गई। चारों हमलावरो के खिलाफ तभी रिपोर्ट दर्ज कर दी गई थी। घटना के बाद चारों आरोपी गांव से फरार हो गए थे।
कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद्र ने बताया कि,उनमें से दो आरोपी आकाश और नितिन को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके पास से घटना में प्रयुक्त तमंचा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है। फरार दोनों आरोपियों की गिरफ्तार के प्रयास भी किया जा रहे हैं।