भाजपा सरकार में किसानों की आय में दोगुना बढोत्तरी के विपरीत उत्पादन खर्च में भारी इजाफा : राजू तोमर
संवाददाता मनोज कलीना
बिनौली | क्षेत्र के गांव सिरसली में आयोजित किसानों की बैठक में कहा गया कि, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पूरा बकाया गन्ना भुगतान करके चीनी मिल का सत्र शुरू करने का दावा ,पूरी तरह हवा हवाई साबित हुआ है |
बैठक में बताया गया कि,जनपद बागपत के ही किसानों का लगभग ₹500 करोड अभी भी बकाया है जिसमें मलकपुर मिल ही लगभग 300 करोड रुपए बकाया है | रालोद नेता राजू तोमर सिरसली ने बैठक में कहा कि ,मुख्यमंत्री द्वारा लखीमपुर खीरी में कुछ दिन पहले एक सभा में कहा गया था कि ,हमारी सरकार किसानों का गत सत्र का बकाया गन्ना भुगतान पूरा कराकर नया सत्र चालू कर रहे हैं, जबकि यह दावा पूरी तरह हवा हवाई है तथा सच्चाई से परे है|
आरोप लगाया कि,प्रदेश सरकार निजी मिल मालिकों के दबाव में हैं ,इसीलिए अनाप-शनाप बयान बाजी की जा रही है और गन्ना किसानों को, झूठे दावे कर अपमानित कर रही है | किसानों का बकाया गन्ना भुगतान कराने में सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई है |
भाजपा सरकार के किसानों की आय दोगुनी करने के दावे पर भी प्रतिक्रिया करते हुए कहा गया कि, हकीकत में किसानों का फसल उत्पादन खर्च में दोगुना बढोत्तरी होने लगी है | कृषि दवाएं, खाद ,बीज आदि के दाम दुगने हो गए हैं ,जनपद में किसानों को एनपीके नहीं मिल पा रही है | डीएपी और गेहूं के बीज के लिए भी किसान रोजाना समितियों और कृषि बीज भंडारों के चक्कर लगा रहा है | किसानों को नहरो में पानी भी नहीं मिल पा रहा है | भाजपा सरकार में किसान आर्थिक संकट के कुचक्र में फंस गया है |
बैठक में कहा गया कि,महंगाई को देखते हुए ,अबकी बार गन्ने का भाव ₹450 कुंन्तल होना चाहिए ,इससे कम गन्ने का भाव होने पर किसानों को आर्थिक नुकसान होगा | बैठक में सतपाल विक्रम ऋषि पालठेकेदार कृष्ण महावीर सत्यवीर दीपेंद्र आशीष तोमर कुलदीप नीटू मोहित तोमर रामस्वरूप धर्मपाल विनोद अनिल ब्रह्मपाल ओमवीर गुलाब आदि उपस्थित रहे |